19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : बबलू सिंह ने सुपारी देकर करायी विजय साहू की हत्या, तीन गिरफ्तार

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला निवासी शराब कारोबारी विजय साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बबलू सिंह, बागबेड़ा निवासी आकाश और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

शराब कारोबारी विजय साहू की हत्या के मामले में बबलू सिंह, आकाश और एक अन्य गिरफ्तार

आज पुलिस कर सकती है मामले का उद्भेदन

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला निवासी शराब कारोबारी विजय साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बबलू सिंह, बागबेड़ा निवासी आकाश और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. मंगलवार को पुलिस विजय साहू हत्याकांड का उदभेदन कर सकती है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि बबलू रांची-टाटा रोड स्थित एक ढाबा में खाना खा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बबलू वहां से निकल चुका था. उसके बाद पुलिस उसे घाटशिला के पास से गिरफ्तार किया. बबलू के निशानदेही पर अन्य दो शूटरों को भी पुलिस ने अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बबलू सिंह का विजय साहू से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी दौरान बबलू सिंह ने विजय साहू के एक दोस्त की प्रेमिका को बहला- फुसला कर उससे शादी कर ली. इसके बाद बबलू से विजय और उसके दोस्त दोनों की दुश्मनी बढ़ गयी. प्रेमिका की शादी होने के बाद विजय और उसके दाेस्त दोनों ने मिल कर दो बार बबलू सिंह की हत्या की सुपारी दी. लेकिन सुपारी लेने वाले युवक बबलू के परिचित निकले और सुपारी की बात उसे बता दी. उसके बाद बबलू विजय साहू की हत्या करने की योजना बनाने लगा. बबलू को यह डर था कि अगर वह विजय की हत्या नहीं करेगा तो उसकी कभी भी हत्या हो सकती है. इसी बात को लेकर बबलू सिंह ने बागबेड़ा के दो लड़कों को विजय सिंह की हत्या करने की सुपारी दी. उन दोनों को हथियार भी बबलू ने ही मुहैया करवाया था. उसके बाद सुपारी लेने वाले दोनों अपराधियों ने विजय साहू की रेकी की और उसके घर के पास ही उसे गोली मार कर हत्या कर दी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम घर के पास ही विजय साहू को पिस्तौल सटा कर पांच गोली अपराधियों ने मार दी थी. जिससे मौके पर ही विजय की मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये थे. इस मामले में विजय की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

टिंकू गोप को पुलिस ने भेजा जेल

वहीं हत्याकांड मामले में हिरासत में लिये गये टिंकू गोप को पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद एक दूसरे मामले में जेल भेज दिया. विजय साहू हत्याकांड के मामले में टिंकू गोप की संलिप्ता सामने नहीं आयी. सिर्फ मारपीट की बात उसने स्वीकार किया था. लेकिन पुराने केस में वांटेट होने के कारण पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें