22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Two girls injured at Khudiram Pusa railway station:खुदीराम पूसा रेलवे स्टेशन पर दो युवती जख्मी

Two girls injured at Khudiram Pusa railway station

Two girls injured at Khudiram Pusa railway station: पूसा : सोनपुर रेल मंडल के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में दो युवती घायल हो गई. घायलों की पहचान चंदौली गांव निवासी वकील खान की 18 वर्षीय पुत्री दिलकश परवीन एवं दूसरे की पहचान इसी गांव की रजिया खातून के रूप में की गई है. घायलों का उपचार रेल पुलिस के जवानों ने स्थानीय स्तर पर कराया. दिलकश परवीन की स्थिति ज्यादा गंभीर थी. इस वजह से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवती के साथ-साथ कई अन्य लोग दानापुर इंटरसिटी ट्रेन से पटना जाने के लिए पूसा स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर बगैर उद्घोषणा के आर्मी जवानों की इलेक्शन एक्सप्रेस नाम की ट्रेन आकर खड़ी हो गई.

Two girls injured at Khudiram Pusa railway station:ट्रेन रुकने के उपरांत युवती के साथ-साथ कई अन्य लोग इस ट्रेन को पटना जाने वाली ट्रेन समझकर उसमें सवार हो गये.

ट्रेन रुकने के उपरांत युवती के साथ-साथ कई अन्य लोग इस ट्रेन को पटना जाने वाली ट्रेन समझकर उसमें सवार हो गये. ट्रेन भी स्टेशन से चल पड़ी. ट्रेन में सवार युवती समेत अन्य यात्रियों को जब यह पता चला कि ट्रेन आर्मी की है, तो सभी आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे. इसी दौरान दोनों युवती गिरकर घायल हो गई. जानकारी देते हुए रेल पुलिस के जवान कपिल यादव ने बताया की एक युवती आंशिक व दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. गंभीर रूप से जख्मी युवती का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया है. हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर थी जिस वजह से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है.

Now Darbhanga-Secunderabad will reach Secunderabad with a delay of one hour अब एक घंटे देरी से सिकंदराबाद पहुंचेगी दरभंगा-सिकंदराबाद

समस्तीपुर : रेलवे ने दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस के परिचालन के समय को संशोधित किया है. यह ट्रेन अब सिकंदराबाद 1 घंटे देरी से पहुंचेगी. रात में 19 25 के जगह 20. 25 में यह ट्रेन पहुंचेगी. वहीं सरयू-यमुना एक्सप्रेस के समय भी संशोधन करते हुए इसे 17 की जगह 17.50 अमृतसर पहुंचने का समय रखा गया है. दोनों ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से निर्धारित समय पर ही खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें