प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन स्मैक तस्करों के पास से दो हजार पुड़िया स्मैक की बरामद की गयी. इसके साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के राजीव नगर निवासी राहुल कुमार व दीदारगंज निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. जब्त स्मैक का बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये है.
दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा पुलिस ने अमनाबाद गांव के बांध के पास से वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार युवकों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से स्मैक की 2000 पुड़िया बरामद की गयी, जिसका कुल वजन 250 ग्राम है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है