प्रतिनिधि, बाढ़
मोबाइल पर पबजी गेम की लत से एक युवक की तबियत खराब होने का मामला सामने आया है. बाढ़ थाने के जरहर गांव निवासी रविंद्र कुमार, पिता रविकांत यादव के रूप में युवक की पहचान की गयी है.
परिजनों का कहना है कि युवक लंबे समय से मोबाइल पर पबजी गेम खेला करता था, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गयी है. अब यह अजीब हरकत करने लगा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जब देखा गया तो कुछ लोग एक युवक के हाथ-पांव गमछे से बांध कर उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि लंबे समय से मोबाइल पर रात दिन पबजी गेम खेला करता था जिसके चलते उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया है. इलाज के लिए उसे पटना ले जाया जा रहा है. चार से पांच लोग भी उसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे. यह देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में रेल पुलिस के जवान ने किसी तरह से झाझा पैसेंजर ट्रेन में युवक को चढ़ा कर पटना के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है