11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की धमाकेदार जीत, 48 सीट पर जमाया कब्जा, कांग्रेस की करारी हार

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. जबकि कांग्रेस को केवल 37 सीटों पर जीत मिली.

लाइव अपडेट

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत

हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस को केवल 37 सीटों से संतोष करना पड़ा. 3 सीटें निर्दलीय ने जीता और इंडियन नेशनल लोकदल को केवल दो सीटों पर जीत मिली.

बीजेपी 49 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे

हरियाणा में अबतक जो नतीजे सामने आए हैं, उसके अनुसार बीजेपी 49 सीटों और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीटें जीत ली हैं.

Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे, कांग्रेस 36 पर आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले हैं. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 49 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 67 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें बीजेपी को 34, कांग्रेस 30 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीत ली हैं.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से जीते, 16054 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा सीट पर 16,054 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सैनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह को 16,054 मतों से शिकस्त दी. हरियाणा की 90 सीट में से भाजपा 50 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. इससे पहले सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद थे और इसी संसदीय क्षेत्र में लाडवा सीट आती है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिये पांच अक्टूबर को मतदान हुए थे.

हरियाणा रिजल्ट से बीजेपी में उत्साह, आज शाम पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

बीजेपी 50 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे, 34 का आया रिजल्ट

हरियाणा में इस समय बीजेपी 50 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. 34 सीटों पर रिजल्ट आ चुकी है. जिसमें बीजेपी के खाते 15 और कांग्रेस के खाते में 17 सीटों आई हैं.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71465 वोटों के अंतर से जीते

पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा 71,465 वोटों के अंतर से जीते.

Election Results 2024 Live: इन 11 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

पुंडरी - सतपाल जाम्बा 42805 वोट से जीते

खरखौदा - पवन खरखौदा 58084 वोट से जीते

सफीदोन - राम कुमार गौतम 58983 वोट से जीते

जींद - डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा 68920 वोट से जीते

जो - विनोद भयाना 78686 वोट से जीते

भिवानी - घनश्याम सराफ 67087 वोट से जीते

फरीदाबाद - विपुल गोयल 93651 वोट से जीते

राडौर - श्याम सिंह राणा 73348 वोट से जीते

घरौंदा - हरविंदर कल्याण 87236 वोट से जीते

पलवल - गौरव गौतम 109118 वोट से जीते

नरवाना - कृष्ण कुमार 59474 वोट से जीते

Election Results 2024 Live: इन 6 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

पुंडरी - सतपाल जाम्बा 42805 वोट से जीते

खरखौदा - पवन खरखौदा 58084 वोट से जीते

सफीदोन - राम कुमार गौतम 58983 वोट से जीते

जींद - डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा 68920 वोट से जीते

हांसी - विनोद भयाना 78686 वोट से जीते

भिवानी - घनश्याम सराफ 67087 वोट से जीते

फरीदाबाद - विपुल गोयल 93651 वोट से जीते

Election Results 2024 Live: इन 6 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

पुंडरी - सतपाल जाम्बा 42805 वोट से जीते

खरखौदा - पवन खरखौदा 58084 वोट से जीते

सफीदोन - राम कुमार गौतम 58983 वोट से जीते

जींद - डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा 68920 वोट से जीते

हांसी - विनोद भयाना 78686 वोट से जीते

भिवानी - घनश्याम सराफ 67087

Election Results 2024 Live: इन 11 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

पुंडरी - सतपाल जाम्बा 42805 वोट से जीते

खरखौदा - पवन खरखौदा 58084 वोट से जीते

सफीदोन - राम कुमार गौतम 58983 वोट से जीते

जींद - डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा 68920 वोट से जीते

जो - विनोद भयाना 78686 वोट से जीते

भिवानी - घनश्याम सराफ 67087 वोट से जीते

फरीदाबाद - विपुल गोयल 93651 वोट से जीते

राडौर - श्याम सिंह राणा 73348 वोट से जीते

घरौंदा - हरविंदर कल्याण 87236 वोट से जीते

पलवल - गौरव गौतम 109118 वोट से जीते

नरवाना - कृष्ण कुमार 59474 वोट से जीते

Election Results 2024 Live: कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद : निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि हरियाणा के चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी देने में देरी के उसके आरोप बेबुनियाद हैं और इन्हें प्रमाणित करने के लिए रिकॉर्ड में कुछ नहीं है.

Haryana Results 2024 Live: जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट जीतीं

हरियाणा के जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट जीत दर्ज कर चुकीं हैं.

Haryana Results 2024 Live: आया हरियाणा का पहला चुनाव परिणाम, नूंह सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की हुई जीत

निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में पहला चुनावी नतीजा घोषित कर दिया है. कांग्रेस के आफताब अहमद ने नूंह सीट से इनेलो के ताहिर हुसैन के खिलाफ जीत दर्ज की.

Haryana Election Results 2024 Live: जयराम रमेश ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा-वेबसाइट को अपडेट करने का निर्देश दें

कांग्रेस ने यह दावा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के समक्ष शिकायत की कि सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के परिणाम अपडेट करने में ‘बिना वजह देरी’ हुई. हरियाणा चुनाव पर जयराम रमेश ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा कि परिणामों को अद्यतन करने में हुई देरी के चलते, कुछ तत्वों को ऐसी कहानियां गढ़ने का मौका मिल जाता है जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं. कृपया हरियाणा चुनावों पर सटीक आंकड़ों के साथ वेबसाइट को अपडेट करने का निर्देश दें ताकि दुर्भावनापूर्ण विमर्श को रोका जा सके.

हरियाणा नतीजों पर कांग्रेस का बड़ा आरोप- चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रही

हरियाणा नतीजों पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रही है.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 49 और कांग्रेस 34 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 49 और कांग्रेस 34 सीट पर आगे है. अन्य 7 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 49 और कांग्रेस 35 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 49 और कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. अन्य 6 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: हिसार से सावित्री जिंदल आगे

हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट पर जारी मतगणना पर सबकी नजर टिकी हुई है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल अभी आगे चल रहीं हैं. निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझान से यह जानकारी मिली. कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास रारा से 3,836 मतों से आगे हैं. बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.

Haryana Results 2024 Live: इनेलो के अभय चौटाला ऐलनाबाद से पिछड़े

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला हरियाणा में ऐलनाबाद सीट से पीछे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. चौटाला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल से 2,322 मतों से पीछे हैं.

Haryana Results 2024 Live: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट पर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह से आगे हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. शुरुआती रुझानों के अनुसार, सैनी 732 वोट से आगे हैं.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 49 और कांग्रेस 33 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 49 और कांग्रेस 33 सीट पर आगे है. अन्य 8 सीट पर आगे.

Haryana Election Results 2024 Live: जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में आगे हैं. फोगाट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के उम्मीदवार योगेश कुमार से 214 मतों से आगे हैं.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 46 और कांग्रेस 40 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 46 और कांग्रेस 40 सीट पर आगे है. अन्य 4 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 32 और कांग्रेस 53 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 32 और कांग्रेस 53 सीट पर आगे है. अन्य 5 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 29 और कांग्रेस 54 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 29 और कांग्रेस 54 सीट पर आगे है. अन्य 7 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 28 और कांग्रेस 56 सीट पर आगे

शुरूआती रुझान में बीजेपी 28 और कांग्रेस 56 सीट पर आगे है. अन्य 6 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 15 और कांग्रेस 53 सीट पर आगे

शुरूआती रुझान में बीजेपी 15 और कांग्रेस 61 सीट पर आगे है. अन्य 7 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 15 और कांग्रेस 53 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 15 और कांग्रेस 53 सीट पर आगे है. अन्य 5 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 15 और कांग्रेस 48 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 15 और कांग्रेस 48 सीट पर आगे है. अन्य 4 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 19 और कांग्रेस 32 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 19 और कांग्रेस 32 सीट पर आगे है. अन्य 8 सीट पर आगे.

Haryana Results 2024 Live: बीजेपी 19 और कांग्रेस 16 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 19 और कांग्रेस 16 सीट पर आगे है. अन्य 6 सीट पर आगे.

Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी 18 और कांग्रेस 15 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 18 और कांग्रेस 15 सीट पर आगे है. अन्य 6 सीट पर आगे.

Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी 16 और कांग्रेस 13 सीट पर आगे

हरियाणा में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 16 और कांग्रेस 13 सीट पर आगे है. अन्य 5 सीट पर आगे.

Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी 9 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे

हरियाणा में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 9 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे है.

Haryana Election Results 2024 Live: पोस्टल वोटों की गिनती जारी

हरियाणा में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 5 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे है.

Haryana Election Results 2024 Live: वोटों की गिनती शुरू

हरियाणा में हुए में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों के लिए गिनती जारी है.

Haryana Results 2024 Live: आप के समर्थन के बिना हरियाणा में कोई सरकार नहीं बन सकती: अरविंद केजरीवाल

इनेलो-बसपा गठबंधन ने भी दावा किया है कि नतीजे घोषित होने के बाद वह अगली सरकार बनाएगा, जबकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताया है कि उनके गठबंधन को जीत मिलेगी. हरियाणा में अपने बलबूते चुनाव लड़ने वाली आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दावा करते रहे हैं कि उनकी पार्टी के समर्थन के बिना हरियाणा में कोई सरकार नहीं बन सकती.

Haryana Results 2024 Live: सावित्री जिंदल पर सबकी नजर

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में सावित्री जिंदल (हिसार), रणजीत चौटाला (रानिया) और चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट) शामिल हैं। उचाना से दुष्यंत के खिलाफ कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मैदान में हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं.

Haryana Results 2024 Live: हुड्डा ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का विश्वास जताया

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्ण बहुमत मिलने का विश्वास जताया है. हुड्डा को कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. बीजेपी नेताओं के इस दावे पर कि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आएगी, हुड्डा ने पूर्व में कहा था, बीजेपी और क्या कहेगी? उन्हें नतीजे आने के बाद पता चल जाएगा.

Haryana Results 2024 Live: चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवार

चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं. तोशाम सीट से पूर्व सांसद और भाजपा की नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जजपा के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं.

Haryana Election Results 2024 Live: एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया

हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी बीजेपी आठ अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. जब आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे तो कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोष देगी.

Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है. इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव में मुख्य पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.

Haryana Election Results 2024 : मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने को बताया कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Haryana Election Results 2024 : एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया

हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी बीजेपी आठ अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. जब आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे तो कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोष देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें