17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Makeup Ideas: इस करवा चौथ ट्राई कीजिए ये 5 शानदार मेकअप टिप्स को, जानें

Karwa Chauth Makeup Ideas : इस करवा चौथ आप फॉलो कीजिए ये मेकअप टिप्स जो आपके लुक को चार चांद लगा देगी, आईए इस लेख के माध्यम से जानिए कुछ शानदार मेकअप टिप्स के बारे में.

Karwa Chauth Makeup Ideas : करवा चौथ, भारतीय संस्कृति का एक विशेष पर्व है, जब पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं, इस दिन महिलाएं न केवल पारंपरिक कपड़े पहनती हैं, बल्कि मेकअप के जरिए अपने लुक को भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं, यहां हम आपको पांच शानदार मेकअप टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं:-

Makeup
Karwa chauth makeup ideas: इस करवा चौथ ट्राई कीजिए ये 5 शानदार मेकअप टिप्स को, जानें 2

– सही प्राइमर का उपयोग

  • महत्व: प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है.
  • कैसे लगाएं: अपने चेहरे को साफ करके, प्राइमर को हल्के हाथों से लगाएँ, यह स्किन को स्मूद बनाएगा और मेकअप की बेस तैयार करेगा.
  • नोट: ऑयली स्किन के लिए मैटिफाइंग प्राइमर और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें.

Also read : Karwa Chauth Beauty Tips: इस करवा चौथ लगेगी स्लिम-ट्रिम, आज से ही फॉलो कर लीजिए ये डाईट चार्ट

– फाउंडेशन और कंसीलर

  • फाउंडेशन: अपने स्किन टोन से मेल खाते फाउंडेशन का चुनाव करें, इसे स्पंज या ब्रश से अच्छी तरह लगाएं.
  • कंसीलर: आंखों के नीचे की काली परछाइयों को छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें, इससे आपकी आंखें और भी जागृत और ताज़ा दिखेंगी.
  • सेटिंग: फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें.

Also read : Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, खंडित हो सकता है व्रत

– आंखों पर जोर

  • आई मेकअप: करवा चौथ पर आंखों को मुख्य आकर्षण बनाएं, स्मोकी आईज या रंग-बिरंगे आई शैडो का उपयोग करें.
  • आईलाइनर: कैट आई लुक देने के लिए आईलाइनर का उपयोग करें, इससे आपकी आँखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.
  • मस्कारा: मस्कारा लगाना न भूलें, इससे आपकी पलकों में वॉल्यूम आएगा और आँखें चमकेंगी.

– गालों को चमकदार बनाएं

  • ब्लश: अपने गालों पर हल्का सा ब्लश लगाएं, यह आपके चेहरे को एक ताज़गी देगा.
  • हाइलाइटर: गालों की ऊपरी तरफ और नाक के पुल पर हाइलाइटर लगाएँ, यह आपको एक सुंदर ग्लो देगा.
  • चुनाव: नेचुरल शेड्स या पीच टोन का चयन करें जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो.

Also read : Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली घर को सजाएं ये 5 शानदार अंदाज में, आप भी जानें

– लिपस्टिक और फिनिशिंग टच

  • लिपस्टिक: अपने मेकअप को पूरा करने के लिए एक खूबसूरत लिपस्टिक लगाएं, रेड, मैरून या पिंक शेड्स करवा चौथ पर बेहद आकर्षक लगते हैं.
  • फिनिशिंग स्प्रे: मेकअप को सेट करने के लिए फिनिशिंग स्प्रे का उपयोग करें, इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.
  • ज्वेलरी और हेयरस्टाइल: अपने मेकअप के साथ मेल खाने वाली ज्वेलरी और एक सुंदर हेयरस्टाइल का चुनाव करें.

Also read : Diwali Cleaning Tips:दिवाली पर घर की सफाई करने के 5 बेहतरीन तरीके, जानें

Also see : Food Photographer ने बतायी मोबाइल फॉटोग्राफी सफल होने के ट्रिक 


करवा चौथ पर अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए इन मेकअप टिप्स का पालन करें, सही मेकअप न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी देगा, इस करवा चौथ पर अपने पतिदेव के लिए एक खास लुक तैयार करें और इस दिन को और भी यादगार बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें