11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Durga Puja 2024 : हावड़ा में इको-फ्रेंडली सामग्रियों से सजा पंडाल,अरुप राय ने किया उद्घाटन

Bengal Durga Puja 2024 : पंडाल को वन के सूखे मेवे, नारियल के छिलके और आइसक्रीम स्टिक से मंदिरनुमा पंडाल तैयार किया जा रहा है. अभी पर्यावरण को बचाये रखना हमारे लिए एक चुनौती है.

Bengal Durga Puja 2024, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामेश्वर मालिया लेन स्थित नवयुवक सुधार संघ अपने पूजा आयोजन के 72 वें साल में पंडाल को पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों से तैयार कर रहा है. यहां प्रकृति और कला के मिश्रण को दर्शाने की कोशिश की जा रही है. यह जानकारी पूजा कमेटी के महासचिव मनोज कुमार जायसवाल ने दी. पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री अरुप राय ने दीप जलाकर किया. उल्लेखनीय है कि पूजा पंडाल को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.

नारियल के छिलके और आइसक्रीम स्टिक

मनोज कुमार ने बताया कि पंडाल को वन के सूखे मेवे, नारियल के छिलके और आइसक्रीम स्टिक से मंदिरनुमा पंडाल तैयार किया जा रहा है. अभी पर्यावरण को बचाये रखना हमारे लिए एक चुनौती है. इसके मद्देनजर इको फ्रेंडली सामानों से पंडाल बनाया जा रहा है. मूर्तिकार कल्याणी पाल ने मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार की है. पंडाल निर्माण कार्य पूर्व मेदिनीपुर के मन्ना डेकोरेटर और विद्युत सज्जा का जिम्मा निर्मल इलेक्ट्रिक को सौंपा गया है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौबे हैं.

Also Read : West Bengal : पुरानी बसों की अवधि दो वर्ष बढ़ाने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय से गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें