Skin Care: जब भी शरीर में खून की कमी होती है तो डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा अनार खाने की सलाह देते हैं. अनार खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है, साथ ही इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे शरीर की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. अनार के सेवन से त्वचा के साथ-साथ बाल भी काफी मजबूत बनते हैं. अनार को हर जगह छिलका उतारकर ही खाया जाता है. यहां तक कि जूस निकालते समय भी इसका छिलका उतारकर फेंक दिया जाता है. अगर आप भी अनार के छिलके को ऐसे ही फेंक देते हैं तो यह लेख आपके लिए है.
आज के लेख में हम आपको खूबसूरत त्वचा के लिए अनार के छिलकों का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। अनार के छिलकों में प्रोटीन, मिनरल्स, पोटैशियम, कैल्शियम, फेनोलिक एसिड, फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ऐसे में आप इन छिलकों का इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
also read: Vastu Tips: घर में कितनी होनी चाहिए सीढ़ियां, कौन सी दिशा है सीढ़ियों के…
मुंहासों को दूर करता है
लगातार बढ़ती धूल और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर पिंपल्स की समस्या बेहद आम हो गई है. ऐसे में आप अनार के छिलकों का इस्तेमाल करके इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
पिंपल्स को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले अनार के छिलकों को सुखाना होगा. इसके बाद इन सूखे अनार के छिलकों को एक पैन में अच्छे से भून लें. छिलकों को भूनकर ठंडा कर लें और मिक्सी में पीस लें. इस मिश्रण में नींबू का रस या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.
also read: Diwali 2024 Kab Hai: दिवाली की सही तिथि क्या है, 31 अक्टूबर या 1…
डैंड्रफ से राहत दिलाएं
अगर आप डैंड्रफ से बहुत परेशान हैं तो अनार के छिलके आपको इससे राहत दिला सकते हैं. आप इसे घर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अनार के छिलकों के पाउडर को अपने किसी भी तेल में अच्छे से मिलाना होगा. इसके बाद इस तेल को बालों में लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि डैंड्रफ गायब हो रहा है.
सनस्क्रीन की तरह काम करता है
सनस्क्रीन बहुत महंगी होती है. ऐसे में आप चाहें तो अनार के छिलकों को सनस्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अनार के छिलकों के पाउडर को किसी भी मॉइश्चराइजर में मिलाकर अपने शरीर पर लगाना है. इसके इस्तेमाल से आपको टैनिंग से छुटकारा मिलेगा.