14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shreyas Iyer को झटका, सरफराज खान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलना तय

Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें मुंबई ने अपनी रणजी टीम में शामिल कर लिया है. वह उस समय रणजी खेलते नजर आएंगे, जब भारत का सामना टेस्ट में न्यूजीलैंड से होगा.

Shreyas Iyer: मुंबई ने आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दो शुरुआती मैचों के लिए टीम में शामिल गया है, इससे साफ पता चलता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इससे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए रास्ता साफ हो गया है. सरफराज मुंबई की रणजी टिम का हिस्सा नहीं हैं. इसका मतलब उन्हें राष्ट्रीय दायित्वों के लिए मुक्त रखा गया है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है. सरफराज भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं और टेस्ट में उनके बल्ले का कमाल हर किसी ने देखा है.

दलीप ट्रॉफी में भी अय्यर का नहीं रहा कोई खास प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. नवंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर 80 रन की पारी खेलने के बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी. अय्यर ने सात टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 17 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी अभियान में भारत डी के लिए सिर्फ 154 रन बनाए और चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए.

टूट गया Virat Kohli का बड़ा टी20 रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

रणजी में अय्यर के पास बेहतर प्रदर्शन करने का मौका

अय्यर को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए चुना गया है, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनके भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होने की संभावना कम है. लेकिन घरेलू लाल गेंद टूर्नामेंट निश्चित रूप से उन्हें एक बार फिर यह दिखाने का मौका देगा कि वह भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के हकदार हैं. गत चैंपियन मुंबई का सामना 11 अक्टूबर से बड़ौदा से होगा, जबकि उसका सामना 18 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर महाराष्ट्र से होगा. यह मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान ही खेला जाएगा.

सरफराज खान न्यूजीलैंड सीरीज के लिए तैयार

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने ईरानी कप मैच में 222 रन बनाते हुए मैच जीतने वाला और रिकॉर्ड बराबर करने वाला दोहरा शतक लगाया था. उनको न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, मुंबई के बल्लेबाज को रणजी के ओपनर मैचों के लिए नहीं चुना गया है, इसका मतलब है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

पहले दो मैचों के लिए मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मो. जुनेद खान, रॉयस्टन डायस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें