22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईटेक लुक के साथ दिसंबर तक तैयार होगा सहरसा स्टेशन

हाईटेक लुक के साथ दिसंबर तक तैयार होगा सहरसा स्टेशन

दिसंबर तक कंस्ट्रक्शन विभाग रेलवे को करेगा भवन हैंडओवर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा सहरसा स्टेशन उपलब्ध होंगी उन्नत यात्री सुविधाएं सहरसा. रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया है. इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर व सुखद यात्रा अनुभव तथा उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में है. इनमें समस्तीपुर मंडल का सहरसा स्टेशन भी शामिल है. सहरसा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग 41 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. पुनर्विकास से संबंधित कार्य पूरा होने के बाद सरहसा स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी. यात्रियों को उन्नत सुविधा दिसंबर महीने से मिलनी शुरू हो जायेगी. कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक सहरसा जंक्शन हाईटेक दिखने लगेगा. रेलवे को दिसंबर तक भवन हैंडओवर कर दिया जायेगा. लिफ्ट और एस्केलेटर से युक्त होगा स्टेशन स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए सहरसा स्टेशन के नए भवन में आकर्षक फसाड लगाए जायेंगे. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) का प्रावधान किया जायेगा. जो लिफ्ट और एस्केलेटर से युक्त होगा. सभी श्रेणी के प्रतीक्षालयों में पर्याप्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. लगभग 4770 स्क्वायर मीटर में पार्किंग एरिया का निर्माण किया जायेगा. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया का विकास भी किया जायेगा. जंक्शन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी विशेष सुविधाएं स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. दिव्यांग अनुकूल शौचालय के निर्माण के साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया जायेगा. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. आने वाले दिनों में स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक लूक देते हुए यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. ………………………………………………………………………………. डिस्प्ले बोर्ड और पोस्टर के माध्यम से स्टेशन पर मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पर्व को लेकर यात्री सुविधा की किया जा रहा दुरुस्त सहरसा. दुर्गा पूजा में यात्रियों की भीड़ को लेकर जंक्शन पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. मंडल के निर्देश पर स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारियां आसानी से यात्रियों को उपलब्ध हो, इसके लिए पूछताछ काउंटर के अलावा विभिन्न जगह पर जानकारियां देने की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों को स्टेशन पर पोस्टर और डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से पूजा स्पेशल की जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा पूछताछ के माध्यम से स्पेशल ट्रेनों की लगातार घोषणाएं होगी. जिससे किसी भी समय यात्री आयेंगे तो उन्हें ट्रेन की जानकारी मिल पाये. इसके अलावा अनारक्षित काउंटर पर भी पर्याप्त व्यवस्था करने की हिदायत दी गयी है. जंक्शन के वाणिज्य विभाग की ओर से बताया गया कि जल्द ही समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, फारबिसगंज रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के समय की जानकारी के लिए व्यवस्था की जा रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जा सकेंगे. सहरसा से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन – 04031 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 5 दिन परिचालन, गुरुवार और शनिवार छोड़कर – 04032 आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ पूजा स्पेशल, गुरुवार और शनिवार छोड़कर – 04525 सहरसा-सरहिंद स्पेशल प्रस्थान शाम 7:15 परिचालन सहरसा जंक्शन से 8 अक्तूबर, 15 अक्तूबर, 22 अक्तूबर, 29 अक्तूबर, 5 नवंबर, 12 नवंबर, 19 नवंबर – 01664 सहरसा रानी कमलापति पूजा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार परिचालन, अवधि 31 दिसंबर तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें