11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बन वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली करने वाला धराया

पुलिस बन वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली करने वाला धराया

सहरसा. पुलिस वाला बनकर कई दिनों से शहर में वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि शहर में कई दिनों एक गिरोह पुलिस वाला बनकर जगह-जगह वाहनों की जांच कर उससे पैसे ऐंठने का काम कर रहा था. जिसकी सूचना जिला पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों के कानों तक भी पहुंच गयी थी. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी उस गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई थी. उसी दौरान मंगलवार को रिफ्यूजी कॉलोनी के पास वाहन जांच चल रही थी. जिसमें कुछ लोगों को जांच करने वाले पर शक हुआ तो उसने इसकी सूचना सदर थाना को दी. तब तक सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गये और उक्त युवक को पकड़ लिया. लोगों द्वारा जब उक्त युवक से पूछा गया तो उसने एक पुलिसकर्मी की संलिप्तता बताते कहा कि उसी के कहने और उसी के साथ इस काम को करते हैं. वहीं कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने अपनी गिरफ्त में लिए फर्जी वाहन जांच गिरोह के युवक को उसके हवाले कर दिया. उसके बाद डायल 112 की पुलिस उक्त व्यक्ति को लेकर सदर थाना पहुंची. जहां सदर थाना की पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने में जुट गयी. वहीं पकड़े गये व्यक्ति व मामले को लेकर जब सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………… जान से मारने की धमकी देने का आरोप सरहसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 निवासी रौशन कुमार पिता शंभु सोनी ने सदर थाना में फोन से गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी. आवेदन में पीडित ने बताया कि 27 सितंबर को मिशन कंपाउंड स्थित मकान में सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी मो नफीस से बिजली का काम करवा रहा था. इस दौरान नफीस द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करते लोगों ने पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया. उसके अगले दिन से मोबाइल नंबर 8102916986 से मुझे फोन कर बराबर गाली-गलौज, परिवार के साथ अनहोनी करने व जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है. जिसके कारण पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ………………………………………………………………………………. नशे की हालत में चार शराबी गिरफ्तार पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की रात चार शराबी को नशे की हालत में भद्दी दुर्गा स्थान मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार ने बताया कि पुअनि विकास कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से संध्या गश्ती के दौरान भद्दी दुर्गा मंदिर के समीप से भद्दी बस्ती निवासी गजेंद्र कुमार, सहरसा बस्ती स्थित वार्ड 8 के निवासी मो महफूज आलम, अंजित कुमार एवं नीतीश कुमार को नशे की हालत में हो हंगामा करते हुए मौके से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें