17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Election Result 2024: चुनाव में हार के बाद भी खुश है बीजेपी, प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने जताया गर्व

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के प्रदर्शन पर गर्व जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव में बीजेपी की जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बाजी मार ली है. लेकिन, बीजेपी के लिए यह चुनाव ऐतिहासिक साबित हुआ है. बीजेपी के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के प्रदर्शन पर गर्व जताया है. इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90 में से 29 सीट पर जीत हासिल की है.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व- पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर के नतीजों में साफ हो गया है कि प्रदेश में NC-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है. पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत की बधाई भी दी. इस दौरान पीएम मोदी ने घाटी में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व जताया. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90 में से 29 सीट पर जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 25 विधानसभा सीट जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

लोगों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया है और हम पर अपना विश्वास जताया है. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी सराहना की. बता दें, अनुच्छेद 370 और 35(ए) को हटाने के बाद पहली बार चुनाव का आयोजन किया गया था. मतदान में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाता है. मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

इससे पहले चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों का धन्यवाद किया था. शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू कश्मीर में 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिली है. इसके लिए अमित शाह ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है. लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने हैं.

NC और कांग्रेस गठबंधन ने जीता चुनाव
बता दें, जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. बीजेपी को 29 सीटें मिली है. सबसे ज्यादा नुकसान पीडीपी को उठाना पड़ा. उसे महज 3 सीटों से संतोष करना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है. जबकि, निर्दलीयों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Election Result 2024: नतीजों के बाद आई अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘फिर जीवित हुआ लोकतंत्र’

Haryana Election Result 2024: नायब सैनी ने टाली हरियाणा में बीजेपी की हार, देखते रह गई कांग्रेस, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें