बसंत विहार स्थित इनमोसा कार्यालय में संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
पिपरवार.
बसंत विहार स्थित इनमोसा कार्यालय में मंगलवार को संगठन का 68वां स्थापना दिवस मनाया गया. सेवानिवृत्त सदस्य कलवंत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उदघाटन किया. सदस्यों ने इनमोसा के संस्थापक दिवंगत जेके बनर्जी को श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन ने कई उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. वहीं, एसके चौधरी ने कहा कि माइनिंग स्टॉफ खदान का सुरक्षा कवच हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष एसडी राम ने कहा कि खानों के निजीकरण काल में माइनिंग स्टॉफ पर दोहरा दवाब रहता था. वर्ष 1956 में इनमोसा के गठन के बाद वर्ष 1957 में रेग्युलेशन के जरिये अधिकार दिलाने में इनमोसा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडी राम, संचालन इकबाल हुसैन और स्वागत भाषण अनिल कुमार कुंवर ने किया. मौके पर सुधीर कुमार, उमाकांत सिंह, धीरज कुमार सिंह, बाल मुकुंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह, रूपलाल महतो, सुनील चौबे, शत्रुध्न विश्वकर्मा, रजी अहमद, करीम खान, मुजाहिद इमाम, सुरेश महतो, उमेश उरांव, निवास प्रसाद, अनिल सिन्हा, ईश्वर पाहन, दीपक उरांव, मंजर हुसैन, हरेंद्र कुमार राम आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है