संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग, एनएसएस, सेहत केंद्र, और मेंटल वेल-बीइंग क्लब की ओर से मानव शृंखला बनायी गयी. मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 के लिए कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य विषय को चुना गया है. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के सभी शिक्षक और एनएसएस की समन्वयक, डॉ अमृता भी मानव शृंखला में उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है