22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातनी नारियों के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों को बताया जरूरी

विश्व हिंदू परिषद् की महिला शाखा मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी जिला समिति की ओर से नवरात्र के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा के समक्ष शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, देवघर : विश्व हिंदू परिषद् की महिला शाखा मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी जिला समिति की ओर से नवरात्र के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा के समक्ष शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि हिंदू नारी अबला नहीं सबला है. नारी यदि श्रद्धा है तो शक्ति स्वरूपा भी है. मां जगत जननी जगदंबा ने समस्त देवताओं की शक्ति आत्मसात कर संपूर्ण दुर्जेय असुरों का संहार किया था. आज आवश्यकता है कि हिंदू नारी सभी तरह के भेदभाव को समाप्त कर हिंदू शक्ति को एकत्र कर सनातन धर्म, राष्ट्र, सनातन संस्कृति और समाज की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हों. आज हर भारतीय सनातनी नारियों के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी है. शस्त्र पूजन के बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सुनेना, परवीना सिंह, कमला देवी, वृंदा, अहिल्या, सोनी, ममता, रेखा, कमलेश शर्मा, जिला मंत्री विक्रम सिंह, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, कुंदन कुमार, शुभम कश्यप, गौरी शंकर शर्मा समेत मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी की सदस्य मौजूद थीं. ——————————- विहिप की महिला शाखा मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी ने किया शस्त्र पूजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें