16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर विद्युत विभाग ने नियंत्रण कक्ष का किया स्थापना, आज से चार दिन तक रहेगा कार्यरत.

नियंत्रण कक्ष की स्थापना आज 09 अक्टूबर यानि बुधवार से आगामी 12 अक्टूबर तक के लिए किया जा रहा है

-नियंत्रण कक्ष में विभाग के वरीय अधिकारी से लेकर विद्युत कर्मी दो पानी में रहेंगे तैनात. -विभाग ने नियंत्रण कक्ष का जारी किया मोबाइल नंबर-7033095832. बांका. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अवर सचिव अरविंद कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा में निर्वाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना आज 09 अक्तूबर यानि बुधवार से आगामी 12 अक्तूबर तक के लिए किया जा रहा है. जिसमें दो पाली में विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मी नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे. प्रथम पाली दिन के 02 बजे से रात 10 बजे तक तो दूसरी पाली रात 10 से सुबह 06 बजे तक है. वहीं सहायक विद्युत अभियंता बांका गुलशन नंदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया दिलीप कुमार के अलावे बांका कनीय अभियंता अभय रंजन, ककवारा कनीय अभियंता आदित्य राज, बौंसी कनीय अभियंता राहुल कुमार, बाराहाट कनीय अभियंता रवि शंकर शर्मा, कटोरिया कनीय अभियंता युवराज कुमार, चांदन कनीय अभियंता विकास कुमार, बेलहर कनीय अभियंता नीतिन कुमार को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए महत्वपूर्ण स्थान पर मानवबल व मिस्त्री की प्रतिनियुक्ति कर निर्वाध सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. साथ ही अपने क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल व मंदिरों के विद्युत कनेक्शन आदि की जांच करने, नंगे एवं जर्जर तार को बदलने एवं गार्ड वायर लगाने, प्रतिमा विसर्जन वाले रास्तों में विद्युत के ढीले तारों को दुरुस्त आदि करने का भी निर्देश दिया गया है. जबकि राकेश कुमार सहायक विद्युत अभियंता (परियोजना) को नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी के रूप में मनोनित किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने क्षेत्र के आम लोगों से अपील किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की बिजली से संबंधित समस्या होने पर विभाग द्वारा जारी नंबर पर कॉल कर जानकारी दे. ताकि समय रहते विद्युत विभाग के कर्मी व पदाधिकारी उक्त समस्या का सामाधान कर सके. -विभाग ने पदाधिकारी का जारी किया नंबर. नियंत्रण कक्ष बांका का मोबाइल नंबर-7033095832. सहायक विद्युत अभियंता बांका-7763814418. सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया-9264448668. कनीय अभियंता बांका-7763814419. कनीय अभियंता ककवारा-6287642517. कनीय अभियंता बौंसी-7763814420. कनीय अभियंता बाराहाट-7632996770. कनीय अभियंता कटोरिया-7763814421. कनीय अभियंता चांदन-7632996752. कनीय अभियंता बेलहर-7632985359.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें