17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन किया निकाला फ्लैग मार्च

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन किया निकाला फ्लैग मार्च

कुमारखंड.

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. मंगलवार को श्रीनगर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि पूजा समितियों और आमलोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की गयी है. पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है, ताकि अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके. फ्लैग मार्च रामनगर बाजार, दुर्गा मंदिर इसरायन, परमानंदपुर,लक्ष्मीपुर भगवती,चैनपुर, खुटहा राजई,मधुबनी,पुरैनी रोड से होते हुये विभिन्न पूजा स्थलों तक गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे त्योहार को खुशियों के साथ मनाये एवं प्रशासन की मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें