शारदीय नवरात्र पूजा आयोजन को लेकर नगर परिषद ने एक खास प्रतियोगिता पूजा समितियों के बीच कराने का लिया निर्णय -बेहतर साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित ढंग से पूजा आयोजन पर रखा गया तीन हजार से 10 हजार तक का इनाम बांका
पर्व व त्योहार प्रतिवर्ष भक्ति व उत्सव का वातावरण लेकर आता रहा है. यद्यपि, सभी पूजा स्वच्छता का भी एक मजबूत संदेश देता है. जैसे हम पूजा पद्धति को पूरी तरह पवित्रता के साथ संपन्न करते हैं, लेकिन पर्व व त्योहार के उल्लास भरे वातावरण में हम स्वच्छता का ख्याल रखना आमतौर पर भूल जाते हैं. अक्सर मेला के बाद आपको प्रांगण में कूड़े-कचरे बिखरे मिलेंगे. लेकिन, इस बार अगर पूजा समितियों ने स्वच्छता के साथ पूजा पाठ और मेला को संपन्न कराया तो उन्हें नगर परिषद की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. नगर परिषद नगर बांका क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दुर्गा मंदिर समितियों के बीच एक प्रतियोगिता कराने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले को 10 हजार, द्वितीय को पांच हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार की राशि प्रदान की जायेगी. प्रतियोगिता का मापदंड होगा स्वच्छता. यानी पूरे मंदिर परिसर व मेला प्रांगण में बेहतर साफ-सफाई बनाये रखना है. कूड़ा का संग्रहण व रख-रखाव की के साथ निस्तारण की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. गंदा पानी या गंदी चीजें इधर-उधर न पड़ी हों. सभी दुकानदारों को भी कड़ी निगरानी रखते हुए उनके दुकान से उत्पन्न गंदगी को उचित स्थान पर रखवाया जाय. जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त भी कई बिंदुओं पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. नगर परिषद की टीम जगह-जगह निरीक्षण करते हुए इसका परिणाम तैयार करेगी. नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य रूप से छह स्थानों पर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है और मेला का आयोजन होता है, जिसमें करहरिया, विजयनगर, पुरानी ठाकुरबाड़ी , जगतपुर, मनियारपुर व देवदा शामिल है.फाॅगिंग व साफ-सफाई जल्द
नगर परिषद अपनी ओर से भी पूजा पंडाल को साफ रखने में भूमिका निभायेगी. प्रतिदिन स्वच्छता कर्मी पहुंच रहे हैं. साथ ही विशेष तौर पर भी नगर परिषद विभाग और वार्ड सदस्य पूरे मंदिर की साफ-सफाई और बेहतर सुविधा देना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा सभी मंदिरों में फाॅगिंग करायी जायेगी. ताकि, जहरीले व बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का खात्मा हो सके. ———————शारदीय नवरात्र को लेकर सभी दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई व फाॅगिंग की व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही एक प्रतियोगिता भी रखी गयी है. जो भी मंदिर समिति बेहतर साफ-सफाई में अव्वल आयेंगे उन्हें पुरस्कार के रूप में तय राशि दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आठ नवंबर तक विस्तारित कर दिया गया है.
सुमित्रा नंदन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका
———–नगर परिषद अंतर्गत सभी मंदिर प्रांगण में बेहतर साफ-सफाई करायी जा रही है. कूड़ा-कचरा का नियमित उठाव का निर्देश दिया गया है. समितियों से अपील है कि वह भी मेला प्रांगण में बेहतर साफ-सफाई में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.अनिल कुमार सिंह, सभापति, नगर परिषद, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है