14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज ढ़ाई हजार रुपये के लिए मारी थी चाकू, पत्नी की मौत, सास गंभीर

नरकटियागंज में एक युवक ने 2500 रूपए के लिए पत्नी और सास को चाकू गोद दिया है.

बेतिया. नरकटियागंज में एक युवक ने 2500 रूपए के लिए पत्नी और सास को चाकू गोद दिया है. हालांकि पत्नी की इलाज के दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं सास की हालत नाज़ुक है. घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक वार्ड संख्या 20 की है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बगहा पुलिस जिला के रामनगर निवासी राजकुमार साह के 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल सास की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक वार्ड संख्या 20 निवासी बासमती देवी के रुप में की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में घायल बासमती देवी के बयान पर एफआइआर दर्ज किया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं इधर घायल सास बासमती देवी ने बताया कि उनका दामाद राजकुमार अपने पत्नी पिंकी और बच्चों के साथ उनके घर हरदिया में ही पीछले दो साल से रहता था. बासमती देवी ने यह भी बताया कि मृतका के एक छह साल का बेटा राजा कुमार, पांच साल का लक्की कुमार, 3 साल का अभि कुमार और दो साल की बेटी काजल कुमारी है. वहीं बासमती का भी तीन बेटे हैं, जो दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा बाहर से 25 सौ रूपये भेजा था. बैंक से रूपये निकालकर वह घर में रखी थी. उसका दामाद उसमें से 14 सौ रुपये बिना बताए निकालकर खर्च कर दिया. जब वह इस बात को लेकर पूछताछ की तो गुस्साए दामाद ने दोनों मां-बेटी को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दामाद राजकुमार साह मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने जख्मी सास और पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराई, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी पत्नी पिंकी की मौत हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें