22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने चैलाहां गौशाला की जांच की, प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

चैलाहां टाल स्थित गौशाला में पशुओं का रख रखाव ठीक से नहीं करने व तस्करी करने का सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को मिली.

बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल स्थित गौशाला में पशुओं का रख रखाव ठीक से नहीं करने व तस्करी करने का सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को मिली. जिसके बाद मंगलवार को सदर एसडीओ श्वेता भारती, बंजरिया सीओ रोहन रंजन सिंह, तुरकौलिया सीओ संतोष कुमार, स्थानीय राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार के साथ उक्त गौशाला पहुंची, जहां एसडीओ ने गौशाला का जायजा ली. इस दौरान उन्होंने गौशाला में रह रहे पशुओं को देख काफी नाराजगी व्यक्त की. वहां पशुओं के जमा व निकासी पंजी सहित अन्य पंजी का अवलोकन भी की. जिसमें काफी त्रुटि मिली. जिसके बाद एसडीओ ने बंजरिया सीओ को मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश मिलने के बाद मामले में स्थानीय राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें गौशाला के दो कर्मियों को नामजद करते हुए पशुओं के साथ क्रूरता करने व तस्करी करने का आरोप लगाया है.थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. झरौखर के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित दो चौकीदार पर प्राथमिकी दर्ज घोड़ासहन. 20 जून को झरौखर थाना के हाजत में हुए नन्हक राय के मौत मामले में कोर्ट के आदेश पर झरौखर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष शिवनाथ मांझी,चौकीदार राम सोगारत राय तथा लालबाबु पासवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.बताते चले कि 19 जून को पुलिस नेझरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान गांव निवासी बद्री रॉय पुत्र नन्हक राय को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर थाना पर लायी थी.20 जून की सुबह में झरौखर थाना के हाजत में नन्हक राय को मृत स्थिति में पाया गया था.जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की पिटाई से नन्हक राय की मौत हुई थी.इधर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें