13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत

बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में दुर्गा पूजा बेल निमंत्रण को लेकर निकले शोभा यात्रा में मंगलवार की दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी.

बंजरिया.थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में दुर्गा पूजा बेल निमंत्रण को लेकर निकले शोभा यात्रा में मंगलवार की दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर का बताया गया है. मृतक थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी अमरेश पांडेय का पुत्र प्रियांशु कुमार पांडेय (13) है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलवार चौक स्थित राम जानकी मंदिर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, जहां बेल निमंत्रण को लेकर फुलवार गांव में शोभा यात्रा निकाली थी. शोभा यात्रा में ट्रैक्टर ट्राली के पीछे ग्रामीण अन्य लोगों के साथ किशोर प्रियांशु भी चल रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर चालक के द्वारा एकाएक ट्रैक्टर पीछे की तरफ बैक किया गया, जिसके चपेट में आने से उक्त किशोर बुरी तरह घायल हो गए. ईलाज के लिए मोतिहारी शहर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बंजरिया पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वही घटना के बाद मृत किशोर के बाबा चंदेश्वर पांडेय, पिता अमरेश कुमार पांडेय, माता रिजू देवी, बहन, छोटा भाई सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें