19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. टीबी मरीजों को हर माह मिलेगा 1000 रुपए

केंद्र सरकार ने टीबी के रोगियों के लिए पोषण की मौजूदा सहायता राशि 500 से बढ़कर 1000 रुपए कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है.

Madhubani News. मधुबनी. केंद्र सरकार ने टीबी के रोगियों के लिए पोषण की मौजूदा सहायता राशि 500 से बढ़कर 1000 रुपए कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार यह योजना आगामी 1 नवंबर 2024 से चिन्हित नए मरीज के लिए लागू की जाएगी. इसके तहत चिन्हित मरीजों को प्रथम किस्त के रूप में तीन माह की अग्रिम राशि 3000 रुपए डीबीटी के माध्यम से मरीज के खाते में दी जाएगी. इसके बाद प्रतिमाह मरीज के खाते में 1000 रुपए भेजी जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसरिया ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए लिए दृढ़ संकल्पित और प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक टीबी के 6262 मरीजों को चिन्हित किया गया. इसमें प्राइवेट में 3963 मरीजों तथा सरकारी संस्थानों में 2299 मरीज चिन्हित किया गया. वहीं अगस्त माह में टीबी के 736 मरीज चिन्हित हुए. जिसमें सरकारी संस्थान में 372, प्राइवेट में 348 व एमडीआर के 16 मरीजों की पहचान की गई है. उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पोषण सिविल सर्जन ने कहा कि टीबी रोग के उपचार में पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में टीबी मरीजों को मजबूत करने के लिए पोषण राशि को 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए करना ऐतिहासिक निर्णय है. अब टीबी रोगियों के सभी घरेलू संपर्कों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कवर किया जाएगा. उन्हें सामाजिक समर्थन दिया जाएगा. क्या है निक्षय पोषण योजना संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जीएम ठाकुर ने कहा है कि अधिकांश टीबी मरीज गरीब घरों के होते हैं. टीबी होने पर प्रोटीन व पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है. लेकिन गरीबी के कारण ऐसे मरीज पौष्टिक भोजन नहीं कर पाते हैं. जिसे देखते हुए सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना की शुरूआत की गयी है. ताकि मरीज को पौष्टिक भोजन मिल सके. केंद्र सरकार देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने लिए कार्यक्रम चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें