24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : विज्ञान मेले में रचियाही उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Begusarai News : 28वें राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल के तहत राष्ट्रकवि दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विज्ञान मेला में उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही के छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.

28वें राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल के तहत राष्ट्रकवि दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

बेगूसराय. 28वें राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल के तहत राष्ट्रकवि दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विज्ञान मेला में उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही के छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये. जिसमें नवम कक्षा के छात्र सचिन कुमार के द्वारा जल की शुद्धिकरण पर बनाए गए मॉडल ने जिला स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया. वहीं रवि राज द्वारा प्रस्तुत ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट के मॉडल को सातवां स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही अभिषेक कुमार निराला, शिवम एवं राजा कुमार द्वारा स्वच्छ गांव प्रदूषण मुक्त भारत मॉडल को नौवा जबकि छात्रा दीपांशु और अंजू कुमारी द्वारा प्रस्तुत मॉडल ने दसवां स्थान प्राप्त किया.

चेतना सत्र के दौरान किया गया सम्मानित :

गौरतलब है कि इस विज्ञान मेला में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज और बरौनी पॉलिटेक्निक के इंजीनियरिंग के छात्र भी हिस्सा ले रहे थे. मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही के चेतना सत्र में विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विज्ञान मॉडल को तैयार कराने में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पंकज कुमार और भारत भूषण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

विज्ञान मेले का आयोजन वैज्ञानिक सोच को देता है बढ़ावा :

मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान संजय कुमार पोद्दार ने कहा कि विज्ञान मेला का आयोजन छात्र-छात्राओं में पढ़ाई से परे वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देता है. साथ ही बच्चों के वैज्ञानिक क्षमताओं में नवाचार की रुचि पैदा करता है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि मानव कल्याण के लिए वे हमेशा नवाचार पर विचार करें. मौके पर वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, अर्जुन राय, शिव कुमार, राजीव राम, कविता कुमारी, रौशन कुमार के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें