16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा माता रानी का पट

शहर समेत जिले भर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट बुधवार को खुलेंगे

बक्सर. शहर समेत जिले भर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पट बुधवार को खुलेंगे. पूजा आयोजकों द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसको लेकर पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं की साज-सज्जा का कार्य देर रात जारी रहा. वही पंडालों को अंतिम रूप देने में कारीगर आखिरी ताकत झोंक दिए, ताकि निर्धारित समय तक पंडालों के पट खोले जा सके. जाहिर है कि पंडालों के पट अश्विन शुक्लपक्ष सप्तमी तिथि को खोले जाने का विधान है. पट खुलने के बाद श्रद्धालु पंडालों में माता रानी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे. पट खोलने का मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य पं मुन्ना जी चौबे ने बताया कि मां दुर्गा का पट सप्तमी तिथि को मूल नक्षत्र में खोला जाता है. सप्तमी तिथि नौ अक्टूबर बुधवार की सुबह 7.36 बजे से शुरू होकर अगले दिन 10 अक्टूबर गुरुवार को 7.30 बजे तक रह रही है, जबकि मूल नक्षत्र 8 अक्टूबर मंगलवार की रात एक बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 09 अक्टूबर बुधवार की रात 1 बजकर 44 मिनट तक रह रही है. ऐसे में माता रानी के पट खोलने का मुहूर्त बुधवार की सुबह 7.36 बजे से शुरू हो जायेगा और रात को 1.44 बजे तक रहेगा. लाइटिंग व पंडालों को सजाने में व्यस्त रहे कारिगर : पंडालों की तैयारियों को लेकर पूजा समितियों के कारिंदे दिन भर व्यस्त रहे. इस दौरान पंडालों को सजाने से लेकर प्रतिमाओं के रंग रोगन कर अंतिम रूप देने का कार्य चला. वही पंडालों से लगायत सड़कों तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई. लाइटिंग को लेकर सड़कों पर बांस बल्ला गाड़ने तथा तार बिछाने तक के कार्य पूरा कर लिए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें