18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: यात्री बस से टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत, एक गंभीर

Bokaro News: एनएच 23 पेटरवार-बोकारो मार्ग पर पेटरवार थाना सीमा क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के संधवई घाटी के पास हुई घटना, मृतक की नहीं हो सकी पहचान, घायल गिरिडीह के गांडेय का रहनेवाला है.

पेटरवार, एनएच 23 पेटरवार-बोकारो मार्ग पर पेटरवार थाना सीमा क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के संधवई घाटी के पास मंगलवार की अपराह्न करीब तीन बजे एक यात्री बस ( जेएच 02 बीएच 7067) व निजी एंबुलेंस (जेएच 10 सीयू 5553) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें एंबुलेंस चालक की मौत हो गयी. जबकि एंबुलेंस पर सवार गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल गांव निवासी एकराम अंसारी (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक का नाम ज्ञात नहीं हो पाया है. यात्री बस पर सवार दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये है, जो दूसरी वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. एकराम अंसारी को 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि एकराम अंसारी अपने एक व्यक्ति को एंबुलेंस से लेकर मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती कराकर अपने घर लौट रहा था कि बोकारो से चलकर बड़का गांव जा रही बादल नामक एक यात्री बस ने ओवरटेक करने के क्रम में एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और यात्री बस अनियंत्रित होकर लोहे की गार्ड वाल पर चढ़ गयी.

वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

पेटरवार, एनएच 23 के पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार की देर शाम की है. बताया जाता है कि प्रखंड के कोह पंचायत के बुढ़न गोडा गांव निवासी गहन गंझू (34 वर्ष) बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान लेपो मोड़ के पास पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पीसीआर वैन ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें