समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित सभी संबंधित अधिकारियों के दायित्व निर्वहन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के तहत चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर संपन्न कराने की बात कही. डीसी ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का विश्लेषण करने का निर्देश दिया. बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक के दौरान डीसी ने वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला, जिला कोषागार पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है