Giridih News: मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत तृतीय किस्त के भुगतान को लेकर डीआरडीए सभागार में सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा तृतीय किस्त भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गिरिडीह जिले के पांच प्रखंडों बेंगाबाद, गिरिडीह, गांडेय, पीरटाड़ और डुमरी प्रखंड के आठ-आठ लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की तृतीय किस्त का भुगतान किया गया. इससे पूर्व पहली और दूसरी किस्त का भुगतान लाभुकों को कर दिया गया है. इस दौरान डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार की इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही वैसे लोग जो इस योजना से अब तक जुड़ नहीं पाएं हैं, वैसे वंचित लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा माताओं-बहनों को लाभान्वित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है