22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में मिली प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

जमकर की आतिशबाजी, एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयां

दुमका. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है. देर शाम दुमका जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमित रक्षित के नेतृत्व में टीन बाजार चौक पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लुईस मरांडी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की जनहितकारी नीतियों पर विश्वास जताया है. यह जीत भाजपा के विकास मॉडल की जीत है, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर आधारित है. हम सभी कार्यकर्ता इस जीत से प्रेरणा लेते हुए दुमका में पार्टी को और सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ””””””””जय श्री राम”””””””” और ””””””””भारत माता की जय”””””””” के नारों के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ भाजपा के प्रति अपना समर्थन और समर्पण व्यक्त किया. भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि हरियाणा की यह जीत न केवल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा और ऊर्जा देने का कार्य करेगी. कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री पवन केसरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, पिंटू शाह, मार्शल ऋषिराज टुडू, मंत्री गुंजन मरांडी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेश मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता साह, एससी मोर्चा अध्यक्ष श्रीधर दास, अमिता रक्षित, प्रिया रक्षित, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज साह, ओम केसरी, अजय गुप्ता, पूनम साह, प्रिया दत्त, राम अवतार भालोटिया, सुजीत यदुवंशी, राजीव मिश्रा, अजय पाठक, दीपांशु कुमार, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे. हरियाणा में भाजपा की जीत पर हंसडीहा में भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें