14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठीं सेविका-सहायिका

आंगनबाड़ी कर्मचारी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुरू हुआ आंदोलन

झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सेविका सहायिका कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निज आवास पर जिले की सेविका-सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी. इसकी अगुआई सेविका संघ की जिला अध्यक्ष गौरी कुमारी मिश्रा कर रही थी. भूख हड़ताल पर बैठी सेविका-सहायिका को जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हम सभी सेविका सहायिका को छलने का कार्य किया गया है. बार-बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता रहा, मगर आज तक मांगों को पूरा नहीं किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जान क्यों नहीं चली जाये, जब तक आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी सेविका सहायिका भूख हड़ताल पर डटी रहेंगी.

क्या है इनकी मांगें :

विभाग की ओर से जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना में आंशिक संशोधन संख्या हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो. सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों के समान सेविका-सहायिका को मानदेय वेतनमान वृद्धि के जटिलताओं को दूर किया जाये. मानदेय का भुगतान केंद्रांश एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ हो. सेवानिवृति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त निवृत का लाभ भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50% पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाये. महिला पर्यवेक्षिका के पद पर बहाली में उम्र सीमा और विषय की अनिवार्यता को छांट कर शत-प्रतिशत वरीयता एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रोन्नति दी जाये. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी कर्मी के विसंगति को दूर करते हुए यात्रा भत्ता की स्वीकृति दी जाये. विभागीय कार्य का संपादन हेतु ब्रांडेड कंपनी का एंड्राइड मोबाइल टैब रिचार्ज सहित आपूर्ति करायी जाये. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर अनशन पर बैठी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जानकी सिंह, गुलशन आरा, भारती कुमारी, रुखसाना खातून, बबीता कुमारी, कृष्णा गुप्ता, स्नेहलता भारती, रेड्डी भारती उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें