29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से लापता हुई चारों छात्राएं जमशेदपुर से हुई बरामद

पुलिस व परिजन जमशेदपुर चार चक्का से चारों छात्राओं को लाने हुए रवाना

कुरसेला. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नबाबगंज स्कूल के समीप से लापता हुई चारों छात्राओं के टाटा जमशेदपुर में बरामद होने की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार, चारों छात्रा को जमशेदपुर रेल स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद किया है. छात्रा के जमशेदपुर में मिलने की जानकारी से परिजनों ने राहत का सांस ली है. बताया गया है मंगलवार को छात्रा के अभिभावक के साथ पुलिस पदाधिकारी फोर व्हीलर से चारों छात्राओं को लाने जमशेदपुर रवाना हो गये है. समझा जाता है कि बुधवार को चारों छात्राएं कुरसेला पहुंच सकेंगी. चारों छात्राएं विद्यालय परिसर में पहुंच कर कक्षा में उपस्थिति दिये बिना निकल गयी थी. नबाबगंज से निकल कर छह छात्राएं कुरसेला स्टेशन पहुंची थी. इनमें दो छात्राएं वापस लौट आयी थी. बांकी की चारों छात्राएं ट्रेन पकड़ कर जमशेदपुर तक पहुंच गयी. विद्यालय जाने के बजाय चारों छात्राएं किस मंशा को रख कर निकल गयी. यह बात छात्राओं के वापस लौटने पर पुलिस पूछताछ के बाद सामने आ सकेगी. बताया गया कि घर से विद्यालय के लिए निकली छात्राओं ने बैग में कपड़े रख लिये थे. अंदेशा है कि छात्राएं सोच समझ कर घर से निकली थी. मामले में थानाध्यक्ष के तत्परता से चारों छात्राओं को जमशेदपुर से बरामद किया जा सका है. जानकारी अनुसार छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने तलाश का कार्य तेज कर दिया था. पुलिस के सक्रिय कार्रवाई से लापता छात्रा चौबीस घंटे के अंदर बरामद हो सकी. पुलिस छात्रा के लापता होने के संबंध में गहनता से पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें