16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएफ रेलवे चलायेगी 238 फेरी ट्रेन

कटिहार रेल मंडल से भी एक दर्जन अधिक ट्रेन होगी परिचालित

कटिहार. आगामी त्यौहारी सीजन को लेकर एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल से 13 जोड़ी यानी 26 विशेष ट्रेनों के परिचालन की पूरी तैयारी में है. ये ट्रेनें एक अक्तूबर से 30 नवंबर, तक आगामी दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहार के दौरान चलेगी. ये विशेष ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार, श्री गंगानगर आदि जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों को कवर करेंगी. जिसमें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं. ये त्यौहारी ट्रेनें उक्त अवधि के दौरान इस जोन के अधीन अगरतला, नाहरलगुन, सिलचर, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कटिहार आदि क्षेत्र और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में अंतर-संपर्क को भी बढ़ावा देंगी. पूसी रेलवे इस साल त्यौहार के लिए 238 फेरों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. देशभर में चलेगी 6556 ट्रेन

एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन एक अक्तूबर से 30 नवंबर के लिए लगभग 6556 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान देश भर में लाखों यात्री सफर करते हैं. इस प्रकार यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए इस अवधि के दौरान स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में उल्लेखनीय वृद्धि की गयी है. अगले दो महीनों में, ये विशेष ट्रेनें सुनिश्चित करेंगी कि अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंचें. पिछले साल 2023 में, भारतीय रेल ने लाखों यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हुए त्योहारी स्पेशल ट्रेनों के कुल 4429 फेरें लगाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें