29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष छापेमारी अभियान चलाकर देसी व विदेशी शराब किया जब्त

दुर्गा पूजा को लेकर डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन विभिन्न टीम का गठन कर अलग-अलग जगह से 125 लीटर देसी शराब, 17 लीटर नेपाली व 45 लीटर विदेशी शराब के साथ 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अररिया. दुर्गा पूजा को लेकर डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन विभिन्न टीम का गठन कर अलग-अलग जगह से 125 लीटर देसी शराब, 17 लीटर नेपाली व 45 लीटर विदेशी शराब के साथ 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गत सोमवार की देर रात तीन टीम का गठन कर जोगबनी जांच चौकी, रामपुर, कुसियारगांव, कौवा बारी, मिर्जापुर नहर के समीप विशेष छापामारी अभियान चलाया गया है. छापामारी में टीम ने फातुलो राम, अकरम राम, मिट्ठू कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश मंडल, चंद्रशेखर कामत को शराब का सेवन व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं टीम द्वारा पलासी थाना क्षेत्र के सोहंदर नकट्टा से 18 क्विंटल जावा महुआ भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. 75 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार फारबिसगंज. पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम के गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के ठाकुर टोला के समीप छापामारी कर एक बाइक सहित 75 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है. हालांकि इस क्रम में तस्कर पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर 75 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें