8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो में बने तहखाना से 142.23 लीटर शराब बरामद

गुप्त सूचना मिलने पर विशेष टीम गठित कर पुलिस ने की कार्रवाई

कटिहार.जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर बनायी गयी विशेष टीम ने बलरामपुर थाना के अंतर्गत बागडोगरा में मंगलवार की सुबह वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो से 142.23 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के बागडोगरा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल की ओर से एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो को उत्पाद पुलिस ने रोकने का इशारा दिया. पुलिस बल को देख चालक गाड़ी को रोक दिया. इसके पश्चात उत्पाद पुलिस गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी के अंदर कुछ नहीं मिला. जब गाड़ी के पिछले हिस्से की बारीकी से चेकिंग किया तो गाड़ी के फर्श के नीचे बनाए गये विशेष तहखाना में तथा गाड़ी के डैश बोर्ड में छुपाकर रखा शराब पुलिस ने बरामद की. इधर गाड़ी चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. 22 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला में उत्पाद पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर एक महिला शराब तस्कर को उत्पाद टीम ने 22 लीटर विदेशी शराब एवं बियर के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम ने नगर थाना क्षेत्र के फसिया में छापेमारी कर एक महिला को 22 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला चुरनी देवी शांति टोला फसिया, निवासी के विरुद्ध कांड दर्ज कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. 42.5 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

जिला के आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलमनी में सोमवार की रात पेट्रोलिंग वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर दो अभियुक्तों को करीब 42.5 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित दीपक सिंह पिता नब्बो सिंह, गब्बर महतो पिता राजन महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें