9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण मामले में एक अभियुक्त को 10 साल कारावास की सजा

अपहरण मामले में एक अभियुक्त को 10 साल कारावास की सजा

– वर्ष 2017 में विक्रम गणतंत्र दिवस की परेड देखने आया था सैंडिस कंपाउंड – बदमाशों ने मांगी थी पांच लाख की फिरौती, 16 घंटे के हुआ था बरामद तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड में सात साल पूर्व गणतंत्र दिवस की परेड देखने पहुंचे युवक के अपहरण मामले में कोर्ट ने चार दोषी अभियुक्तों में से एक को मंगलवार को सजा सुनायी है. मामले में जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे 13 शशिकांत ओझा की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चार अक्तूबर को अपना फैसला सुनाया था. जिसमें अभियुक्तों में गौरव कुमार मंडल उर्फ गुड़िया उर्फ गौरी के विरुद्ध सजा के बिंदु पर मंगलवार को सुनवाई की. कोर्ट ने हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने के आरोप में 10 साल कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपरलोक अभियोजक मनोज कुमार ने बहस में हिस्सा लिया. मामले में दोषी पाये गये तीन अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध 18 अक्तूबर को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी जय प्रकाश यादव व्यास बहस में हिस्सा लेंगे. क्या था मामला 26 जनवरी 2017 काे विक्रम कुमार गणतंत्र दिवस के दिन परेड और झांकी देखने सैंडिस कंपाउंड आ रहा था. सैंडिस पहुंचने से पहले तहबलपुर के मंटा मंडल और खगेश कुमार ने विक्रम काे देखकर पूछा था कि वह कहां जा रहा है तो विक्रम ने सैंडिस कंपाउंड जाने के बारे में बताया था. उसके बाद विक्रम सुबह करीब सात बजे सैंडिस कंपाउड पहुंचा. इसके बाद मंटा और खगेश भी पहुंच गए और विक्रम को तिलकामांझी चौक पर चाय पीने के लिए बाइक से लेकर गए. तिलकामांझी में दाेनाें ने विक्रम से कहा कि अभी झांकी शुरू होने में टाइम है तबतक नवगछिया में रहने वाली बुआ के घर से घुमकर आते हैं. नवगछिया पहुंचने पर तीन-चार और युवक पहुंच गए और सभी ने विक्रम काे गाैरव कुमार के घर में बंद कर दिया. इसके बाद माेबाइल से उसके पिता जयकिशाेर मंडल काे फाेन कर पांच लाख फिराैती की मांग की और नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी. इसके बाद पिता ने लाेदीपुर थाने में शिकायत की. उधर, अगले दिन विक्रम शाैच के बहाने कमरे से निकला और गाैरव पानी लाने बाहर चला गया. तब विक्रम टाट की दीवार ताेड़कर भाग निकला. इस दौरान गाैरव ने भागते देख उसे पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हुई तो आसपास के लाेग पहुंच गए. इधर, भागलपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन कर अपहृत युवक को बरामद कर आरोपित गौरव कुमार मंडल को गिरफ्तार किया था. मामले में उस वक्त मंटा मंडल, खगेश कुमार, देवानंद उर्फ डाबो और टोनी शर्मा का भी नाम अपहरणकांड से जुड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें