प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के राजगंज जेबीसी नहर के समीप पेट्रोलियम टैंकलोरी मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए पलटी मार दिया. घटना के बाद जहां चालक घायल हो गये. वहीं आग लगने से पेट्रोलियम टैंकलोरी धू-धूकर जलकर राख हो गया. अचानक तेज आग व आवाज सुनकर आसपास के कई गांव के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद अमित पासवान के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया. साथ ही नरपतगंज पुलिस को जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम व अग्निशमन टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया. लगातार तीन घंटा तक जलने के बाद पेट्रोलियम टैंकलोरी जलकर पूरी तरह राख हो गया. जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह पेट्रोलियम टैंकलोरी जो बरौनी से नेपाल जा रही थी. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के राजगंज जेबीसी नहर के समीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए पलटी मार दिया. घटना के बाद चालक घायल होकर भागने में सफल रहा. टैंकलोरी के साथ चल रहे दूसरे चालक ने बताया कि टैंकलोरी डीजल से भरा था. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पेट्रोलियम टैंकलोरी में आग लगने के बाद आग पर नियंत्रण किया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है