Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने मंगलवार को बाबा कुशेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया. इसके बाद प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कमला बलान के पश्चिमी तटबंध पर सुघराइन भरैन मुसहरी के विस्थापित परिवारों से मुलाकात की. अंचल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य के संबंध में पीड़ितों से जानकारी ली. लोगों से विपत्ति में धैर्य धारण करने की अपील की. कहा कि बिहार सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. मुख्यमंत्री नौ अक्तूबर को सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में सात-सात हजार रुपये देने जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी को फसल क्षति का आकलन कर सूची भेजने के लिए कहा गया है. सूची प्राप्त होने के बाद किसानों को फसल क्षति मुआवजा भी दिया जायेगा. सरकार बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है. उन्होंने चल रहे सामुदायिक किचेन का मुआयना किया. इस दौरान सुघराइन के मुखिया प्रतिनिधि व पूर्वी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम भजन यादव व भरैन मुसहरी के पवन कुमार सिंह ने उन्हें आवेदन देकर भरैन मुसहरी के लोगों को तटबंध से पश्चिम पुनर्वास देने की मांग की. इसपर मंत्री सुमन ने एसडीओ उमेश कुमार भारती से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बाढ़ समाप्त होने के बाद उपयुक्त सरकारी जमीनअधिग्रहण कर पुनर्वास के लिए कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया. सीओ गोपाल पासवान ने मंत्री को अंचल प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चलाए गए राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, हम के जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है