Samastipur News: समस्तीपुर : दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के नेतृत्व में बाइक सवार पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए आम नागरिकों को पूरी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा त्योहार मनाने संदेश दिया. दोपहर बाद शहर के पटेल मैदान में सदर अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों से सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी एकत्रित हुए और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए ओवरब्रीज, गोला बाजार, जितवारपुर, रेलवे कॉलोनी, मोहनपुर रोड, ताजपुर रोड में विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया. एसपी ने बताया कि लोगों को भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. मौके पर एएसपी संजय पाण्डेय, टैफिक डीएसपी आशीष राज, प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, यातायात थानाध्यक्ष सुनीलकांत, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है