Samastipur News: समस्तीपुर : शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने शक्ति की अधिष्ठात्री जगतजननी माता के छठे स्वरुप कात्यायनी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. सायंकालीन बेल वृक्ष के नीचे मां दुर्गा के षष्ठी स्वरुप का विधि- विधान से पूजन किया. इसके उपरांत वृक्ष में लगे जुड़वा बेल में पीला वस्त्र बांधकर देवी आमंत्रण किया. ढाक, घंटा, शंख की ध्वनि से वातावरण को शुभ बनाया जा रहा था. श्रद्धालुओं ने मां भगवती को फूल, माला, प्रसाद चढ़ाकर अपनी श्रद्धा निवेदित की. पूजा पंडाल व देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. जगह जगह पूजा पंडाल में संध्या पूजन के लिए आरती का थाल लेकर खड़ी महिलाएं की भीड़ नजर आई. श्रद्धालुओं ने मां भगवती को फूल, माला, प्रसाद चढ़ाकर अपनी श्रद्धा निवेदित की. नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडाल, देवी मंदिर व घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है. कोई निराहार तो कोई फलाहार या उपवास रखकर आदिशक्ति की उपासना में लीन रहा. आज सप्तमी तिथि को शुभ मुहूर्त में देवी का आगमन होगा.
Samastipur News:देवी मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया है.
देवी मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया है. देर रात तक पूजा पंडालों में साज सज्जे का काम चलता रहा. माता के आगमन पर पूरी तैयारी कर ली गई है. शहर के बहादुरपुर स्थित दुर्गा बाड़ी दुर्गा पूजा समिति की ओर प्रतिमा स्थापित कर बंगाली परपंरा के अनुसार माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. षष्ठी तिथि को श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए माता का पोट खोल दिया गया है. अधिकांश जगहों पर सप्तमी को पूजा पंडालों में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां का पट दर्शन के लिए खोला जाएगा. शहर के बारहपत्थर मुहल्ला स्थित शिव दुर्गा काली मंदिर, बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान, शिव दुर्गा मंदिर, स्टेडियम मार्केट, कचहरी परिसर, कर्पूरी बस पड़ाव, टुनटुनिया गुमटी स्थित काली पीठ, दुधपुरा जेल चौक, मथुरापुर घाट, छोटेलाल चौक सहित विभिन्न पूजा पंडालों में अलग अलग डिजाइन से आकर्षण पंडाल बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है