23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : मधेपुरा से अगवा युवक शिवपुरी के फ्लैट से बरामद, सहरसा के पांच अपहर्ता गिरफ्तार

पैसे के विवाद को लेकर मधेपुरा से अपहृत युवक अजीत कुमार को पटना पुलिस ने शिवपुरी स्थित किशुनदयारी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 से बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना : पैसे के विवाद को लेकर मधेपुरा से अपहृत युवक अजीत कुमार को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने शास्त्रीनगर के शिवपुरी स्थित किशुनदयारी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इन के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस व एक डस्टर कार बरामद की गयी है. कार अजीत कुमार की है. पकड़े गये अपहर्ताओं में सहरसा के बिहरा के खोनवा के मिथिलेश कुमार व प्रिंस कुमार, सहरसा के जरसैन का पवन कुमार, सहरसा के बनगांव का अभिषेक कुमार गुप्ता और सहरसा के मुरली बसंतपुर का मो नौशाद आलम शामिल हैं. अजीत को अभिषेक के शास्त्रीनगर के शिवपुरी स्थित अपार्टमेंट से पुलिस ने बरामद किया है. अपहर्ताओं ने मधेपुरा से रविशंकर और अजीत कुमार को अगवा कर लिया था. इसी बीच पांच अक्तूबर को न्यू बाइपास पर अपहृत रविशंकर अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर जक्कनपुर पुलिस के पास आया था और घटना के संबंध में जानकारी दी थी. हालांकि, उस समय अपहर्ता अजीत कुमार को लेकर निकल भागने में सफल हो गये थे. इसके बाद रविशंकर के बयान के आधार पर छह-सात अपहर्ताओं के खिलाफ जक्कनपुर थाने में केस दर्ज किया गया था.

माइक्रोफाइनांस के पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर किया गया अपहरण

बताया जाता है कि अजीत, रविशंकर, मिथिलेश व अन्य ने माइक्रोफाइनांस कंपनी खोल रखी थी. लेकिन इन लोगों के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद हुआ और फिर मिथिलेश, प्रिंस, नौशाद व अन्य ने रविशंकर व अजीत का अपहरण कर लिया. साथ ही अजीत की बाइक व डस्टर कार भी अपने कब्जे में ले ली थी. इसके बाद अजीत और रविशंकर को इधर-उधर लेकर जाया जा रहा था. लेकिन इसी बीच जक्कनपुर के न्यू बाइपास के पास रविशंकर उन लोगों के चंगुल से निकल भागा और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद एसआइटी का गठन किया गया. इसके बाद कार का नंबर और फोटो प्राप्त किया गया और शिवपुरी स्थित अभिषेक कुमार के फ्लैट से अजीत कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पांच अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया है. ये लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. इन लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें