28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानी दास टोला के ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ज्ञानी दास टोला में पिछले पांच वर्षों से हो रहे भीषण कटाव से पंचायत को बचाने को लेकर मंगलवार को पूर्व मुखिया भोला मंडल व वर्तमान मुखिया गणेश मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोग भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले पांच वर्षों से हो रहे भीषण कटाव से पंचायत को बचाने को लेकर मंगलवार को पूर्व मुखिया भोला मंडल व वर्तमान मुखिया गणेश मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोग भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने मंत्री पंचायत के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि वर्ष 2019 से तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला, बिंद टोली एवं झल्लू दास टोला तथा उसरैहीया में भीषण कटाव जारी है. अब तक लगभग 500 घर गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं. वर्ष 2020 में लगभग 8 करोड़ की लागत से 1570 मी एवं 20 22 में 3 करोड़ 84 लाख की लागत से 600 मीटर में जिओ बैग का कटाव निरोधी कार्य कराया गया था. वर्ष 2023 में 15 करोड़ की लागत से बोल्डर पिचिंग का कटाव निरोधी कार्य कराया गया था. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से अब तक किये गये कटाव निरोधी कार्य भरभरा कर गिर गया. पंचायत को बचाने में कटाव निरोधी कार्य विफल साबित हो रहा है.

सहायता राशि में रिश्वत मांगने की शिकायत

पैरडोमिनियामाल पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ सहायता की जीआर राशि में वाड सदस्य के पति द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सीओ को की है. ग्रामीण विनय मंडल, राधे मंडल, लालू मंडल और जवाहर मंडल ने आरोप लगाया है कि वाड सदस्य के पति धनंजय मंडल द्वारा जीआर की सूची में नाम जुड़वाने के एवज से 3500 सौ रुपये रिश्वत देने की मांग कर रहे हैं. रिश्वत की राशि देने में आनाकानी करने पर जीआर की राशि नहीं मिलने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि वाड सदस्य के पति द्वारा शिकायत करने पर सब मैनेज होने की धमकी देने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें