प्रतिनिधि, बारासात
अशोकनगर थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अफरीदी मंडल, शरिक मंडल और सहाबुद्दीन अंसारी हैं. पुलिस के मुताबिक, ये लोगों के बैंक खाते पर सरकारी योजना के पैसे आने का झांसा देकर गिरोह के सदस्य लोगों के बैंक अकाउंट के सारे तथ्य लेकर उनके अकाउंट पर साइबर ठगी के पैसे मंगवाते थे.
इससे संबंधित गत 30 सितंबर को भारशिला निवासी मनिरूल इस्लाम ने एक शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में जुटी अशोकनगर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात नदिया के कल्याणी के गयेशपुर निवासी सहाबुद्दीन और शारिक को गिरफ्तार किया और फिर उनसे पूछताछ के बाद अशोकनगर निवासी अफरीदी को भी दबोचा गया. तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है