29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk X Controversy: ब्राजील में एलन मस्क के एक्स की वापसी, 40 दिन बाद हटा प्रतिबंध

Elon Musk X Controversy: एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स पर 30 अगस्त को ब्राजील में बैन लगा दिया गया था. ब्राजील एक्स के सबसे बड़े बाजारों में शामिल है.

Elon Musk X Controversy: ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क को बड़ी राहत दी है. ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने देशभर में करीब एक महीने तक सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं बंद रहने के बाद अब उसे बहाल करने की मंजूरी मंगलवार को दे दी. अदालत की वेबसाइट पर पोस्ट किये एक बयान से यह जानकारी मिली है. एलन मस्क के मालिकाना हक वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 21.3 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 30 अगस्त को बंद कर दिया गया था. ब्राजील एक्स के सबसे बड़े उपयोगकर्ता वाले देशों में से एक है.

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक्स को क्यों बंद कर दिया था?

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस ने भाषण की स्वतंत्रता, धुर-दक्षिणपंथी खातों और गलत सूचना को लेकर मस्क के साथ एक महीने तक चले विवाद के बाद इस सोशल मीडिया मंच को बंद करने का आदेश दिया था. मस्क ने इस कदम को लेकर डी मोरेस की निंदा करते हुए उन्हें निरंकुश बताया था. मस्क के बयानों के बावजूद एक्स ने आखिरकार डी मोरेस की सभी मांगों को पूरा किया. उसने सोशल मीडिया मंच से कुछ खातों को ब्लॉक कर दिया, बकाया जुर्माना भरा और एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था एक्स जुर्माना

ब्राजील में एक्स पर से बैन हटाने के लिए अदालत ने कहा था कि प्लैटफॉर्म और उसके ब्राजीलियाई कानूनी प्रतिनिधि को 1.83 मिलियन रीस (लगभग 3.3 लाख डॉलर) के जुर्माने का भुगतान करना होगा. यह जुर्माना अदा करने के बाद ही एक्स को ब्राजील में संचालन की अनुमति मिलेगी. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पर 10 मिलियन रीस (18 लाख डॉलर) का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद, एक्स ने डी मोरेस की सभी मांगों का पालन किया है, जिसमें कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करना, बकाया जुर्माना चुकाना और एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम शामिल है. इन मांगों को पूरा न करने के कारण प्लैटफॉर्म काे ब्राजील में बैन किया गया था.

EVM की विश्वसनीयता पर Elon Musk ने फिर उठाये सवाल, बैलट पेपर पर दिया जोर

Grok AI के तीसरे वर्जन का एलन मस्क ने कर दिया ऐलान, ChatGPT के लिए खड़ी होगी चुनौती?

Elon Musk Birthday: 53 साल के हुए एलन मस्क, दुनिया के नंबर-1 अमीर की जानिए कितनी है नेटवर्थ

Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें