23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Ashtami 2024 Puja Samagri List: इन चीजों के बिना अधूरी है दुर्गा अष्टमी, देखें पूजा सामग्री लिस्ट

Durga Ashtami 2024 Puja Samagri: नवरात्रि के अंतिम दिन हवन करने की परंपरा विद्यमान है, किंतु जिन घरों में अष्टमी की पूजा और पारण का आयोजन होता है, वहां उसी दिन हवन किया जाता है. आइए, हवन की सामग्री के विषय में जानकारी प्राप्त करें.

Durga Ashtami Puja Samagri 2024:  नवरात्रि की अष्टमी तिथि मां महागौरी की आराधना के लिए समर्पित होती है. इस दिन मां के आठवें स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि का पर्व पूरे देश में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें देवी के नौ रूपों की आराधना की जाती है. शास्त्रों में नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पूजा को विशेष महत्व दिया गया है. अष्टमी के दिन मां महागौरी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें कन्या पूजन और हवन भी शामिल होते हैं. माता महागौरी की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस संदर्भ में, आइए जानते हैं दुर्गा अष्टमी की पूजा में किन सामग्रियों का उपयोग करना चाहिए. यहां पूजा सामग्री की संपूर्ण सूची देखें.

Kanya Pujan 2024: इस दिन करें कन्या पूजन, बन रहा है ये शुभ योग

पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट  

लाल चुनरी,
लाल वस्त्र,
मौली,
श्रृंगार का सामान
दीपक,
घी-तेल,
धूप,
पंच पल्‍लव- आम,
पीपल,
गूलर,
अशोक और वट के पत्ते,
कपूर,
लौंग,
घी, इलायची
नारियल,
साफ चावल,
कुमकुम,
फूल,
देवी की प्रतिमा या फोटो,
पान,
सुपारी,
लौंग,
इलायची,
बताशे या मिश्री
कपूर,
फल-मिठाई,
पान कलावा,
बीसा या श्रीयंत्र,
हवन कुंड,
सामग्री

कन्या भोज की सामग्री

 हलवा
 चना
 पूरी

नवरात्रि 2024 के लिए अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त और तिथि

आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ- 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:31 बजे
आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:06 बजे
नवरात्रि 2024 में अष्टमी पूजा की तिथि- 11 अक्टूबर 2024 है

दुर्गा अष्टमी मुहूर्त 2024

चर – सामान्य – 06:20 am से 07:47 am
लाभ – उन्नति – 07:47 am से 09:14 am
अमृत – सर्वोत्तम – 09:14 am से 10:41 amवार वेला
शुभ – उत्तम – 12:08 pm से 01:34 pm
चर – सामान्य – 04:28 pm से 05:55 pm

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें