15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी गाना मरून कलर सड़िया कई सुपरहिट गानों को पीछे छोड़ा, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी आप भी देखिए

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 19 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं..

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी गाना सबसे अधिक सुना और देखा जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं बिल्क अन्य देशों में भी आपको भोजपुरी के फैन्स मिल जाएंगे. जैसे ही भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज होते हैं वे ट्रेंड में आ जाते हैं. इन सब के बीच भोजपुरी गाना मरून कलर सड़िया लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मरून कलर सड़िया ने व्यूज और हिट के मामले में कई सुपरहिट गानों को पीछे छोड़ दिया है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना 19 करोड़ पार कर चुका है.

मरून कलर सड़िया सॉन्ग हुआ हिट

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. बहुत समय के बाद इतना साफ्ट और प्यारा सा गाना रिलीज हुआ है. यहीं कारण है कि बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक सभी के जुबान पर मरून कलर सड़िया गाना सुनने को मिल जाएगा. मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर 19.80 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार निरहुआ इस गाने में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं. सादगी से भरी हुई इस गाने में दोनों एक्टर और एक्ट्रेस की केमेस्ट्री बेहद प्यारी है.

किस फिल्म का गाना है मरून कलर सड़िया

भोजपुरी गाना ‘मरून कलर सड़िया’ भोजपुरी फ़िल्म ‘फ़सल’ का है. इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही शानदार है. यह फिल्म फैमिली के साथ आप देख सकते हैं. वहीं मरून कलर सड़िया गाने को नीलकमल सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है जबकि बोल प्यारेलाल यादव कवि ने लिखे हैं और म्यूज़िक ओम झा ने दिया है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है तो आज ही सुनें. क्योंकि इस गाने के सुनने के बाद दिल और दिमाग में अलग तरह की खुशी मिलती है.

Also Read: ‘द राजा साब’ की सेट से प्रभास का नया लुक हो रहा वायरल, देख आप भी रह जाएंगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें