Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा शुरु हो गई है. लेकिन बारिश से निजात नहीं मिल रही है. पांचवें दिन भी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिले बारिश से सराबोर रहे.उत्तर बंगाल के ऊपरी जिलों में रात के दौरान अच्छी बारिश हुई है. इस बार छठे दिन भी दक्षिण बंगाल के छह जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है.
मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना
बुधवार को दक्षिण बंगाल के हुगली, 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और मुर्शिदाबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी कमोबेश बारिश जारी रहेगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.दशमी तक प्रतिदिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.दक्षिण बंगाल के लगभग हर जिले में आंधी-तूफान की संभावना है.
कोलकाता में आंशिक रुप से छाये रहेंगे बादल
फिलहाल, कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे. सप्तमी को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अष्टमी और नवमी को कोलकाता समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. आज भी ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकांश जिलों में हल्की बारिश होगी.
Also read : Samastipur News: समस्तीपुर के उजियारपुर में सांड ने महिला को मार डाला, आधा दर्जन जख्मी