14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर 17 साल बाद वापसी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खुशी तो हैं लेकिन…

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में 17 साल बाद विद्या बालन एक बार फिर ओजी मंजुलिका का किरदार निभाती नजर आएंगी. मोस्ट अवेटेड फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब एक्ट्रेस ने अपनी धमाकेदार वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है.

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में आज जारी किया गया. लॉन्च पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मौजूद थे. इसके अलावा निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता भूषण कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. तीसरी किस्त में रूह बाबा और मंजुलिका का आमना-सामना देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इधर विद्या बालन 17 साल बाद फिर से फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश है. हॉरर-कॉमेडी मूवी 1 नवंबर को दिवाली के मौक पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

भूल-भूलैया 3 में शामिल होने पर क्या बोली विद्या बालन

इवेंट में विद्या बालन ने भूल-भूलैया 3 में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद, अनीस कि आप भूल भुलैया 3 को लेकर वापस आएं. 17 साल बाद मैं वापस आई हूं, इसकी खुशी तो बहुत है. 17 साल में इस फिल्म ने बहुत प्यार दिया, लेकिन अब मुझे लग” रहा है अगले 17 साल में इससे भी ज्यादा मिलने वाला है.”

कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 को लेकर क्या कहा

इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 की पूरी शूटिंग जयपुर में हुई थी. जयपुर और हमारा बहुत पुराना रिश्ता है. इसलिए तो ट्रेलर लॉन्च भी यहीं कर रहे हैं. पहले पार्ट में प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित किया गया था. बाकी दोनों सीक्वल के लिए अनीस बज़्मी ने कमान संभाली. भूल-भूलैया के दोनों की पार्ट काफी पॉपुलर हुए और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

कैसा था भूल-भूलैया 3 का ट्रेलर

भूल-भूलैया 3 के ट्रेलर में रहस्य, हास्य और पुरानी यादों का मिश्रण है, जिसमें माधुरी दीक्षित सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आती है. वह विद्या बालन के साथ डरावनी मंजुलिका बनती है और रूह बाबा को एक बार फिर डराती है. इधर कार्तिक आर्यन कहते हैं कि उन्हें भूतों से डर नहीं लगता है. इसके अलावा उनकी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री में लाजवाब लग रही है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी टक्कर अजय देवनग की सिंघम अगेन के साथ होगी.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: महाक्लैश से पहले अजय-रोहित की फिल्म के सामने पीछे रही कार्तिक-विद्या की फिल्म

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3: मंजू घूम रही है किसी को भी दिखे तो मुझे बताएं, ढूंढ रहे हैं रू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें