प्रशासन ने जारी किया रुट प्लान सहरसा दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में बड़ी भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुगम और नियंत्रित रखने के लिए विस्तृत यातायात प्लान जारी किया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि ये व्यवस्था 2 अक्तूबर से शुरू होकर पूजा के समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों के परिचालन के लिए भी विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है. बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. जिससे यातायात को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी. बैजनाथपुर की ओर से आने वाली सभी वाहनों को यादव चौक और तिवारी चौक से बाईपास मार्ग की ओर मोड़ा जायेगा, ताकि शहर के अंदर यातायात का दबाव न बढ़े. शहर में ई-रिक्शा के लिए भी विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है. महावीर चौक से शंकर चौक तक जाने वाला ई-रिक्शा अब दहलान चौक, गांधी पथ होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक होकर जायेगी. जबकि स्टेशन से शंकर चौक जाने वाली ई-रिक्शा सब्जी मंडी के रास्ते जायेगी. इसके अलावा, रिफ्यूजी कॉलोनी से समाहरणालय या मत्स्यगंधा की ओर जाने वाला ई-रिक्शा सराही नया बाजार होकर गुजरेगी. कचहरी चौक से कोशी चौक तक ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. थाना चौक से वीर कुंवर सिंह चौक, कचहरी की ओर जाने वाला ई-रिक्शा का परिचालन सुपर मार्केट के रास्ते रहेगा. थाना चौक से शंकर चौक तक जाने वाले ई रिक्शा का परिचालन यथावत रहेगा. तिवारी चौक से बड़े वाहन का परिचालन लक्ष्मिनिया चौक, पालिटेक्निक ढाला के रास्ते होगा. तिवारी चौक से पूरब बाजार की ओर बड़े वाहन का परिचालन बंद रहेगा. श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी यह निर्णय इस मार्ग पर अत्यधिक भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग न करें, ताकि यातायात प्रभावित न हो. दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि वे सड़क को छोड़कर अपने प्रतिष्ठान स्थापित करें, ताकि यातायात का संचालन बाधित न हो. ड्रॉप गेट्स की व्यवस्था शहर के कुछ महत्वपूर्ण चौराहों पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. जिनमें रिफ्यूजी चौक, तिवारी चौक, थाना चौक के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सा शामिल हैं. यह गेट्स भीड़ को नियंत्रित करने और अवांछित वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थापित किया जायेगा. यह यातायात प्लान 2 अक्तूबर से सप्तमी तक प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा. जबकि अष्टमी से लेकर विसर्जन तक यह सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक लागू रहेगा. अस्थायी पार्किंग स्थल दुर्गा पूजा के दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चार अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है. ये पार्किंग स्थल सुपर मार्केट, प्रशांत सिनेमा हॉल के सामने, शिवपुरी पूजा पंडाल के पूर्वी भाग व पटेल मैदान रहेगा. जनता से अपील प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग करें. ताकि त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके. इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं, जैसे अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को यातायात प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है. इस यातायात योजना का उद्देश्य शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना और दुर्गा पूजा के दौरान भीड़भाड़ से उत्पन्न संभावित समस्याओं को कम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है