20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

शराब से भरे कई मछली का कार्टन जब्त किया गया

सहरसा जिले में पुलिस ने बुधवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया. टीओपी 1 प्रभारी साजन पासवान और उनकी टीम ने गश्ती के दौरान मिथिलांचल मंदिर पानी दुकान के पास से दो ई-रिक्शा से 97.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. यह कार्रवाई तिवारी चौक और हटिया गाछी के बीच हुई. जहां पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा लगभग 2 बजे की गयी. इस कार्रवाई में शराब से भरे कई मछली का कार्टन जब्त किया गया. जिसमें अंग्रेजी शराब छिपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान अवधेश साह, कहरा वार्ड नंबर 10 निवासी व मो सलाउद्दीन, मैना महपुरा वार्ड नंबर 3 निवासी के रूप में की गयी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारी के बारे में पता लगाया जा रहा है. ……………………………………………………………………. देवर ने मारपीट कर किया घायल सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 15 निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी आरती देवी ने अपने रिश्ते के देवर के खिलाफ मारपीट करते गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि उसके पति कपड़ापट्टी स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं. जो सुबह जाता है तो देर शाम घर वापस आता है. वहीं उसके ससुर थाना चौक पर चाय की दुकान करते हैं. वह भी सुबह से शाम तक अपनी दुकान पर रहते हैं. उसी क्रम में 23 सितंबर को वह अपने घर स्थित दुकान में बैठी थी. तभी रिश्ते का देवर मनोज कुमार दास पिता चंदेश्वरी दास उनके दुकान पर आया और मैगी मांगने लगा. मैगी लेने के बाद पैसा देते समय वह पैसा जमीन पर गिरा दिया. पैसा उठाने के लिए जैसे ही वह झुकी कि मनोज दास उसके ऊपर रड से वार करने लगा. जिससे वह चिल्लाते हुए खून से लथपथ घायल होकर जमीन पर गिर गयी. चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जमा होने लगे. जिसे देखकर आरोपी देवर वहां से भाग गया. आये दिन उसका देवर रात में नशा करके आता है और गाली गलौज करते मारपीट करने लगता है. साथ ही बराबर जान से मारने की धमकी भी देता रहता है. दिए आवेदन के आधार पर सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………………… रंगदारी मांगने सहित मारपीट का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 34/21 निवासी सुनील कुमार यादव ने रंगदारी मांगने सहित मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि वह बस्ती निवासी मो करामत के पुत्र अबु बकर उर्फ मुन्ना से वर्ष 2021 में उसकी पत्नी के नाम से एक चार चक्का हुंडई क्रेटा कार सादे कागज पर लिखापढ़ी कर 12 लाख रुपया में खरीदा. जिसके बदले उसकी पत्नी के बैंक खाते और नगद मिलाकर पूरा रुपया उसे दे दिया. जिसके बाद मैं गाड़ी का उपयोग करने लगा. उसके बाद जब गाड़ी ट्रांसफर करने के लिए कहा तो उसके द्वारा कहा गया कि गाड़ी लोन पर है. जल्द ही एनओसी लेकर गाड़ी ट्रांसफर कर देंगे. मैं विश्वास में गाड़ी का उपयोग करता रहा और बार बार ट्रांसफर का आग्रह करता रहा लेकिन ट्रांसफर नहीं किया गया. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ बीते गुरुवार की रात सदर अस्पताल हनुमान मंदिर के समीप घेर लिया और रंगदारी की मांग करते मारपीट करने लगा. उसके बाद कार की चाभी, गले से सोने का चेन, रुपया सहित गाड़ी के अंदर रखा जरूरी कागजात लेकर चला गया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………………………… प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित सत्तरकटैया प्रखंड कार्यालय वेश्म में बुधवार को स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ रोहित कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी तथा स्वच्छता कर्मियों व कोर्डिनेटर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि कार्य में उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिलना चाहिए. बीडीओ ने बताया कि कर्मियों का 20 माह का मानदेय बकाया था. जिसका भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें