22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता में भ्रम फैलाने के बजाय भाजपा पहले अपने शासित राज्यों में लागू करे गोगो दीदी योजना : बादल पत्रलेख

पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सारवा क्षेत्र के लिए पांच करोड़ साठ लाख से बनी सात योजनाओं के लिए कई शिलान्यास किये. इस दौरान विधायक ने भाजपा नेताओं को उनके शासन वाले राज्यों में गोगो दीदी योजना लागू करने को कहा.

सारवां . पूर्व कृषि मंत्री व विधायक बादल पत्रलेख ने सारवा प्रखंड के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि सारवां प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों की चिर प्रतिक्षित मांगों को पूरा करने को लेकर आधारशिला रखी गयी. विधायक ने कहा भाजपा लोगों को ठगने के लिए गोगो दीदी योजना नाम से फॉर्म भरवा रही है, उन्होंने कहा कि भ्रमजाल फैलाने के बदले पहले जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां इस योजना को लागू करें. बताया कि पांच करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली सात योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने बताया कि बंदाजोरी दुबे मंदिर में सौंदर्यीकरण व पर्यटकीय विकास 34 लाख से होगा. वहीं नौखिला रक्ति रोड (4.5 किमी ) का निर्माण दो करोड़ 86 लाख 72 हजार से होगा, जबकि 46 लाख 69 हजार की लागत से रानी तालाब व दुखिया मंदिर का सौंदर्यीकरण और प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यो को लेकर बताया कि आठ लाख की लागत से प्लस उच्च विद्यालय में पुस्तकालय का निर्माण विधायक निधि से, साथ ही चार लाख से शौचालय का निर्माण होगा. इसके अलावा 12 लाख से मंझीलाडीह में नाला निर्माण और एक करोड़ 69 लाख से मोहबदिया से बाघापाथर रोड के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें