किशनगंज.जिले में पीएम श्री योजना के तहत सेकेंड फेज में आधा दर्जन स्कूलों का चयन किया गया है. विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने स्कूलों में से विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा स्क्रीनिंग के बाद मापदंड को पूरा करने वाले 06 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के लिए अनुमोदित कर सूची राज्य शिक्षा परियोजना परिषद को भेजी गई थी.राज्य स्तर से आवश्यक औपचारिकता के बाद स्कूलों की सूची केन्द्र को भेजी गई.जिसमें अंतिम रुप से स्कूलों का चयन किया गया है.जिसमें दिघलबैंक प्रखंड के उच्च विद्यालय गंधर्वडांगा का भी चयन हुआ है.
चयनित स्कूल बनेंगे अनुकरणीय पीएम श्री स्कूल
जिले में सेकेंड फेज में चयनित पीएम श्री योजना के तहत अनुकरणीय (मॉडल) स्कूल के रूप में विकसित किए जायेंगे. भौतिक बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत कर आवश्यक संसाधनों से लैस किया जाएगा.चयनित स्कूलों में विकास के मदवार बजट तैयार की जाएगी. यह जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाएगी.चयन के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा के प्राचार्य अभिराम कुमार ने खुशी जताई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है